गुजरात चुनाव में आप की एंट्री धमाकेदार है । केजरीवाल हर हफ़्ते कर रहे हैं राज्य का दौरा । मोदी क्यों बार बार कर रहे आप पर हमला । कभी अर्बन नक्सल कहते हैं तो कभी रेवड़ी बांटने को ग़लत बताते हैं । अब आप के राज्य कन्वीनर गोपाल इटालिया को पुलिस ने हिरासत में लिया । तो क्यों आप से परेशान है मोदी ?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।