अफ़लातून फ़ैसले और तालियाँ
- वीडियो
- |
- |
- 7 Apr, 2020
हालाँकि मीडिया ने लॉकडाउन फ़ेल करने का हर गुनाह तब्लीग़ी जमात पर मढ़ दिया है पर असल गुनहगार देश में लॉकडाउन तय करने का तौर तरीक़ा है। मोदीजी जब-जब बड़े ऐलान करते हैं तब तब भीड़ क़ाबू से बाहर हो जाती है और सारे बंधन टूट जाते हैं । इस बार भी ऐसा ही क्यों हुआ? सवाल उठा रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी सिंह।