Fateh Movie Review: हॉलीवुड की नक़ल है ‘फतेह’
- वीडियो
- |
- |
- 14 Jan, 2025
सोनू सूद की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म फतेह के ट्रेलर में ही बता दिया गया था कि फ़तेह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है। करीब साल भर से इसके विज्ञापन भी चले और यह फिल्म तब आई जब हिंदी फिल्मों के दर्शक एनिमल और पुष्पा 2 में भयानक हिंसक सीन देख चुके थे। फतेह ऐसी एक्शन फिल्म है जिसमें एक्शन के नाम पर हिंसा की अति नहीं दिखाई गई। डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी की समीक्षा।