केजरीवाल के लिये अब बचना लगभग असंभव । उनकी गिरफ़्तारी अब तय हैं । वो कभी भी जेल जा सकते हैं । ED ने उन्हें साजिश करनेवालों की लिस्ट में डाल दिया है । सीबीआई कर रही है कि शराब घोटाला में वो जल्दी ही कुछ बडे लोगों को गिरफ़्तार करेगी ? क्या अपने बनाये जाल में फंस गये केजरीवाल ? आशुतोष के साथ चर्चा में शरद गुप्ता, विनोद शर्मा, राकेश सिन्हा और हरि कुमार ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।