देश की राजधानी में बीजेपी और आप के पार्षदों में मारपीट । मौक़ा था MCD के मेयर के चुनाव का । लेकिन आप में ही भिड़ गये दोनों पार्टियों के नेता । शर्मनाक । आप का आरोप बीजेपी आपरेशन लोटस चला कर अपना मेयर हारने के बावजूद बनाना चाहती है ? क्या ये सचाई है या फिर आप का झूठा आरोप?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।