दिल्ली का मसला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में है । केजरीवाल की सरकार को कोर्ट ने सारे पावर वापस कर दिये थे लेकिन सरकार ने अध्यादेश दे फिर से उसे पंगु कर दिया । कोर्ट ने फ़िलहाल अध्यादेश पर रोक लगाने से तो मना कर दिया है लेकिन नोटिस जारी सुनवाई शुरू कर दी है । तो क्या सही मायनों में बहाल होगी केजरीवाल सरकार ? आशुतोष के साथ चर्चा में मनोज मिश्रा, राजेश जोशी, करण वर्मा और राकेश सिन्हा ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।