कांग्रेस विपक्ष को एकजुट करने में जुटी है । 17/18 अप्रैल को बंगलुरू में 24 दलों की बैठक । क्यों जुड़ रहे हैं विपक्ष में नये सहयोगी ? कांग्रेस के प्रति बढता विश्वास या फिर मोदी हराने की तड़प ? क्या ये नई कांग्रेस है ? आशुतोष के साथ चर्चा में शरद गुप्ता, अफरीदा रहमान, विचित्रमणि, नरेश कौशिक और विजय ग्रोवर।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।