बिधूड़ी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं । लेकिन उनके उन्हें चुनावों की ज़िम्मेदारी दी गई है । वो बीजेपी को जितायेंगे ? बीजेपी क्या नफरती बयानबाजों को प्रोत्साहित करती है ? क्या ऐसे लोगों को बढ़ाने से बीजेपी का वोटबैंक बढ़ता है ? आशुतोष के साथ चर्चा में विनोद अग्निहोत्री, राजेश ठाक्कर, महमूद आबिदी, राहुल देव और शीतल पी सिंह
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।