राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू । मणिपुर से असम के रास्ते । क्यों ये यात्रा ज़रूरी है चुनाव के पहले ? क्या इससे मोदी को हराने का मंत्र इंडिया गठबंधन को मिलेगा ? क्या है बीजेपी को हराने की वैचारिक रणनीति ? यात्रा में साथ चल रहे योगेन्द्र यादव से आशुतोष ने की बात
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।