तीन हफ़्ते से ज़्यादा हो गये हैं इज़राइल हमास जंग को । इज़राइल ने हमले और तेज कर दिये है । फ़िलिस्तीन में हज़ारों लोगों की मौत । कई जंग की रिपोर्टिंग कर चुकी बरखा दत्त एक हफ़्ते इज़राइलमें रह कर वापस लौटी है । आशुतोष ने उनसे पूछा जंग का हाल । किस हद तक बदले की आग में जल रहा है इज़राइल और किस हद बरपायेगा गजा में बर्बादी ? क्या वाक़ई में नेतन्याहू को लोग जंग के लिये ज़िम्मेदार मानते हैं ?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।