सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को अडानी मामले पर रिपोर्ट के लिए 14 अगस्त तक का समय दिया। लेकिन अदालत में सेबी ने जो कहा उसका मतलब क्या है? क्या सरकार ने संसद में झूठ बोला? या सरकार का बयान ही गलत पेश किया गया? यह अडानी के लिए खुशखबरी है या अभी फिक्र बाकी है? आलोक जोशी के साथ राजीव रंजन सिंह।