मोदी को प्रधानमंत्री बने नौ साल हो गये हैं । तीन बार के मुख्यमंत्री और दो बार के प्रधानमंत्री । कभी उन्हें खलनायक कहा गया । आज उनको नायक के तौर पर पेश किया जाता है । क्या है असली मोदी ? कैसे वो कामयाबी की शिखर तक पहुंचे और कैसे इतिहास करेगा उनका आंकलन ? प्रधानमंत्री के तौर पर नौ साल पूरा होने पर उनके कार्यकाल का हिसाब लिया आशुतोष ने मोदी के जीवनीकार और बेहद प्रतिष्ठित पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय से बात की।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।