ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने गुरुवार को दो तरह की घोषणाएं कीं। पहली घोषणा इसके प्रवक्ता फरहान ने की। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम इंडिया गठबंधन में आना चाहती है। अगर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हमें 5 सीटें न दीं तो हम 25 सीटों पर लड़ेंगे। खुद ओवैसी साहब भी यूपी से लड़ेंगे। इसके बाद दोपहर को एआईएमआईएम के यूपी अध्यक्ष आसिम वकार का बयान आ गया कि पार्टी 7 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। वकार ने वो सीटें फिरोजाबाद, बदायूं, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ और आजमगढ़ बताईं। सपा के प्रत्याशी इन सीटों पर पहले से ही तय हैं। जाहिर है कि एआईएमआईएम का यह बयान जानबूझकर दिया गया और बता दिया गया समझौता दूर-दूर तक नहीं होने जा रहा है।
ओवैसी की AIMIM किसके इशारे पर यूपी में चुनाव लड़ने आ रही है
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और इसके अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी का यूपी मोह छूट नहीं रहा है। चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव यह पार्टी फौरन मुस्लिम बहुल इलाकों से चुनाव लड़ने की घोषणा कर देती है। ऐसा इस बार भी हुआ। इस पार्टी ने यूपी की 7 मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। हालांकि पार्टी ने पहले धमकी दी, फिर खुद ही सीटों का ऐलान कर दिया। आखिर इस पार्टी के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है जो वो हर राज्य में चुनाव पर अपने प्रत्याशी खड़े कर देती है। जानिएः
