ये आलम बदी साहब हैं। जिस आज़मगढ़ में सपा ने सारी सीटें जीतीं वहाँ सबसे ज़्यादा वोटों से जीतने वाले विधायक है। पाँचवीं बार जीते हैं। इन चुनावों के दौरान जब भी फ़ोन पर बात हुई, बोलते थे ‘इस बार क्षेत्र में भी नहीं जाने का मन हो रहा, वोटर भी कह रहे इस उम्र में वोट माँगने की ज़रूरत नहीं, आप घर पर आराम करो’।
उम्मीदवार ऐसे कि वोटर बोले- वोट मांगने की ज़रूरत नहीं, आराम करें, जीत जाएँगे
- उत्तर प्रदेश
- |
- राजीव रंजन सिंह
- |
- 15 Mar, 2022

राजीव रंजन सिंह
यूपी चुनाव से पहले कई उम्मीदवार आलम बदी से जीत का मंत्र पूछने गए थे। जानिए आख़िर लगातार कैसे जीतते रहे हैं और उन्होंने क्या मंत्र दिया।
85 बरस के हैं, एक अंडा, एक गिलास दूध, एक रोटी और एक मौसमी फल इनका दिन भर का आहार है। अब तक के चुनाव भी एक-डेढ़ लाख रुपये ख़र्च कर जीतते रहे हैं। चार-पाँच सौ रुपये के चार पाँच कुर्ते पायजामे होंगे। बीस साल विधायक रहने के बाद भी न कभी नई कार ख़रीद पाए और न नया घर बनवा पाए। ईमानदार शब्द इनके सामने बौना है। आज तक किसी की लहर इनके इलाक़े में न चली है और न चलेगी।