ये आलम बदी साहब हैं। जिस आज़मगढ़ में सपा ने सारी सीटें जीतीं वहाँ सबसे ज़्यादा वोटों से जीतने वाले विधायक है। पाँचवीं बार जीते हैं। इन चुनावों के दौरान जब भी फ़ोन पर बात हुई, बोलते थे ‘इस बार क्षेत्र में भी नहीं जाने का मन हो रहा, वोटर भी कह रहे इस उम्र में वोट माँगने की ज़रूरत नहीं, आप घर पर आराम करो’।