उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और इस समय राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह बाबरी मसजिद गिराए जाने के ख़िलाफ़ थे। इस बात का ख़ुलासा कल्याण सिंह की सरकार के दौरान सूचना और जनसंपर्क निदेशक के पद पर तैनात रहे अनिल स्वरूप ने अपनी किताब में किया है। रिटायर्ड आईएएस अफ़सर अनिल स्वरूप की किताब ‘नॉट जस्ट अ सिविल सर्वेंट’ हाल ही में प्रकाशित हुई है। अनिल स्वरूप मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेहद क़रीबी अफ़सरों में शामिल थे।