घोसी में यूँ तो ये उपचुनाव बीते सालों में हुए एक दर्जन से ज्यादा उपचुनावों जैसा ही नज़र आता है पर ऐसा है नहीं। उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव के बहाने पहली बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी गठबंधन इंडिया दो-दो हाथ कर रहे हैं। यह उपचुनाव कम से कम ‘इंडिया’ के लिए तो इतना महत्वपूर्ण हो चला है कि पहली बार खुद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव न केवल घोसी में चुनावी सभा करने पहुंचे बल्कि हर रोज लखनऊ में बैठ प्रचार की निगरानी कर रहे हैं। उपचुनाव से लेकर पंचायत चुनाव तक में पसीने बहाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोसी दो सितंबर को प्रचार करने जाएंगे। घोसी में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत सुनिश्चित करने के लिए यूपी में एनडीए के घटक दल निषाद पार्टी, अपना दल (सोनेलाल) और सुहेलदेव राजभर भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता दिन रात एक कर रहे हैं।