मध्य प्रदेश परिवहन निगम में लंबे समय से भ्रष्टाचार चल रहा है और उसका पूरा राष्ट्रीय नेटवर्क है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करीब ढाई साल पहले मध्य प्रदेश सरकार को सख्त पत्र लिखकर इस भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को कहा था। गडकरी से एमपी के भाजपा नेताओं ने ही इस संबंध में शिकायत की थी। अब जब एमपी की भाजपा सरकार ने कार्रवाई की है तो इसमें एक मामूली सिपाही और उसके साथी को पकड़ा गया है। लेकिन मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के इस संगठित नेटवर्क को संचालित करने वालों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव की रिपोर्टः