दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ रही हैं। आम आदमी पार्टी सत्ता में वापसी करना चाहती है लेकिन अब उसकी और केजरीवाल की साख दांव पर लग गई है। दिल्ली के हालात बदलने आये केजरीवाल खुद ही बदल गये और इस समय उनका पुराना बतौर सीएम वाला आवास चर्चा में है, हालांकि सीएम पद छोड़ने के बाद वो बंगला खाली कर चुके हैं। यह बंगला आज भी उनके बदलाव की बानगी है। घोटालों के आरोपों में घिरी पार्टी को अब मतदाताओं से कसमें-वादे करने पड़ रहे हैं।