लगभग एग्जिट पोल ने मोदी को अजेय बताया था। तमाम राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा था कि मोदी फैक्टर ने भाजपा की हार की कल्पना को नामुमकिन कर दिया है। लेकिन नतीजा सामने है। चुनाव के बाद सीएसडीएस-लोकनीति ने सर्वे किया, जिसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि महगाई, बेरोजगारी, करप्शन के कारण मोदी फैक्टर हवा में उड़ गया। लोगों ने मोदी फैक्टर पर वोट नहीं डाले, बल्कि अपनी रोजमर्रा जिन्दगी से जुड़े मुद्दों पर वोट डाले। हालांकि सीएसडीएस-लोकनीति ने तो अपने चुनाव पूर्व सर्वे में ही कह दिया था कि इस बार मंदिर कोई मुद्दा नहीं है। यह सच हुआ- अयोध्या में भाजपा हार गई। अब ताजा सर्वे के बारे में जानिएः