केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा ईवीएम के संबंध में आरटीआई याचिका का जवाब नहीं देने पर "गंभीर नाराजगी" जताई है। चुनाव आयोग से ईवीएम पर दिए गए "ज्ञापनों" पर की गई कार्रवाई के बारे में पूछा गया था। चुनाव के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।
सीआईसी ने इसे कानून का "घोर उल्लंघन" करार देते हुए चुनाव आयोग को लिखित स्पष्टीकरण देने का भी निर्देश दिया है।
EVM विवादः चुनाव आयोग से CIC क्यों है नाराज, CSDS सर्वे क्या कहता है?
- देश
- |
- |
- 13 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर देश में विश्वास का एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसके लिए केंद्रीय चुनाव आयोग कई तरफ से सवालों के घेरे में आ गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) एक साल से आरटीआई के तहत ईवीएम पर मांगी गई सूचना का जवाब नहीं दे रहा है। इस पर केंद्रीय सूचना आयुक्त (सीआईसी) ने कड़ी नाराजगी जताई है। दूसरी तरफ सीएसडीएस का सर्वे बता रहा है कि लोगों का ईवीएम पर विश्वास घटा है। यूट्यूब ईवीएम से जुड़े कंटेंट दिखाने पर तमाम यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई कर रहा है। यह किसके कहने पर हो रहा है। कौन है जो यूट्यूब पर दबाव बना रहा है। पढ़िए...ईवीएम पर एक महत्वपूर्ण रिपोर्टः
