महाराष्ट्र में शिव सेना शिंदे गुट को ही असली शिवसेना मानने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं- सांसदों ने कड़ा विरोध किया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और उद्धव ठाकरे ने कहा है कि स्पीकर का जो आदेश आया है वह लोकतंत्र की हत्या है। 


उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी अपमान बताया है। कहा है कि, सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि राज्यपाल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और गलत फैसला लिया है। उद्धव ठाकरे  ने कहा कि हम ये लड़ाई आगे लड़ेंगे और हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है।