लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में शुक्रवार को कुल 68.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर यह मतदान हुआ है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका था और शाम 6 बजे तक चला था।
ये आंकड़े शनिवार सुबह 6 बजे तक के हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 57.81 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में सबसे कम 54 प्रतिशत, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में 59 प्रतिशत, राजस्थान में 64 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 58 प्रतिशत मतदान हुआ है।