महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच जारी सियासी तनातनी में अब उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की एंट्री हो गई है। रश्मि ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में हल्ला बोल शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत रश्मि ने एकनाथ शिंदे के राजनीतिक गुरु आनंद दिघे नवरात्रि उत्सव से की है। रश्मि ठाकरे ने शिवसेना के समर्थकों के साथ दिवंगत आनंद दिघे नवरात्रि उत्सव में देवी की प्रतिमा पर फूल अर्पण किए। इसके बाद नवरात्रि उत्सव में मां जगदंबा की आरती की।