देश में चल रही मौजूदा राजनीति के तौर-तरीकों से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इतने आहत हो गए हैं कि उन्होंने राजनीति छोड़ने की बात कह दी है। नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कभी-कभी तो उनका मन करता है कि वह राजनीति ही छोड़ दें।
कभी-कभी मन करता है कि राजनीति छोड़ दूं: नितिन गडकरी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 26 Jul, 2022

बेलाग बोलने वाले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने क्यों कहा कि उनका मन राजनीति छोड़ देने का करता है।
गडकरी ने कहा कि समाज के लिए और भी ऐसे कई काम हैं जिन्हें आप राजनीति में ना रहते हुए भी कर सकते हैं। बता दें कि नितिन गडकरी हमेशा से ही अपनी बात बगैर लाग-लपेट के कहने के लिए जाने जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सबसे भरोसेमंद और काम करने वाले मंत्रियों में शुमार किए जाते हैं। लेकिन यही नितिन गडकरी समय-समय पर अपनी सरकार को आईना दिखाने से भी नहीं चूकते हैं।