आज से महाराष्ट्र में राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा " का "अग्नि पथ” शुरु होने जा रहा है ? क्या इस यात्रा को मिल रहे जन समर्थन में कमी आएगी ? या और बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ते नजर आएंगे ? दक्षिण भारत के बाद अब इस यात्रा का रुख उत्तर की तरफ बढ़ने लगा है।