फ़िल्म और स्टेज ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि उनको अपने बच्चों की फ़िक्र होती है कि कभी कोई भीड़ उनको घेर ले और पूछे कि तुम्हारा धर्म क्या है तो वे क्या जवाब देंगे क्योंकि उनका तो कोई मज़हब ही नहीं है, उन्होंने तो अपने बच्चों को कभी मज़हब की शिक्षा दी नहीं क्योंकि वे मानते हैं कि अच्छाई और बुराई का धर्म से कोई लेना-देना नहीं होता। नसीर ने यह भी कहा कि देश में जो ज़हर फैल रहा है, उससे उनको डर नहीं लगता, ग़ुस्सा आता है और हर सही सोच रखने वाले को ग़ुस्सा आना चाहिए।
नसीरुद्दीन शाह के 'ग़ुस्से' पर आपकी क्या राय है?
- विचार
- |
- |
- 22 Dec, 2018
नसीरुद्दीन ने देश के हालात पर जो टिप्पणी की है, उस पर अलग-अलग राय आ रही है। आपका क्या मत है, हमें बताएँ। हम उसे अपनी साइट पर प्रकाशित करेंगे।
