सीट बंटवारे पर फंसा था पेचबिहार में लंबे समय से इस बात को लेकर पेच फंसा था कि कौन सा राजनीतिक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के साथ आने के बाद से ही सीटों के बंटवारे को लेकर अनिश्चितता का माहौल था। इससे राजग गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा), लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) बेहद परेशान थे। 2014 में जदयू राजग गठबंधन के साथ नहीं थी।
रालोसपा और लोजपा की परेशानी तब और ज्यादा बढ़ गई जब 26 अक्टूबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। अब रालोसपा और लोजपा इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं उन्हें पिछले बार से कम सीटों पर तो चुनाव नहीं लड़ना पड़ेगा।
