बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आखिर आठ महीने बाद अपनी नई टीम का एलान कर दिया। कोरोना काल की वजह से यह लगातार टलता जा रहा था। अप्रैल में और फिर श्राद्ध शुरू होने से पहले भी टीम की घोषणा की जाने वाली थी लेकिन यह टल गई थी।
नड्डा की टीम में राम माधव क्यों नहीं?, अमित शाह के करीबियों पर भी चली कैंची
- राजनीति
- |
- |
- 26 Sep, 2020

राष्ट्रीय स्तर पर 12 उपाध्यक्षों में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे और छत्तीसगढ़ के तीन बार मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह को फिर से शामिल करके संकेत दिया गया है कि अब उन्हें राज्य की राजनीति का मोह छोड़ना ही होगा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास भी इस टीम में शामिल हैं। पिछले दिनों राजस्थान में कांग्रेस के सियासी संकट के वक्त वसुंधरा राजे की भूमिका पर काफी चर्चा रही थी।