बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरा और आखिरी चरण अब पूरा होने को है। एनडीए और महागठबंधन दोनों की तरफ से अपनी-अपनी जीत के दावे हो रहे हैं। महागठबंधन ने नीतीश कुमार के ‘आखिरी चुनाव’ वाले बयान के साथ ही उन्हें रिटायर घोषित करने का अभियान चला दिया तो मुख्यमंत्री को बचाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सामने आना पड़ा।