पांच राज्यों के चुनावी समर में कूदने जा रही बीजेपी एक ओर किसान आंदोलन से परेशान है तो दूसरी ओर उसके भीतर भी थोड़ा-बहुत अशांति का माहौल है। यह अशांति का माहौल दो पूर्व महिला मुख्यमंत्रियों की वजह से बन रहा है। इनके नाम उमा भारती और वसुंधरा राजे हैं। दोनों ही दिग्गज राजनेता हैं और क्रमश: मध्य प्रदेश और राजस्थान की मुख्यमंत्री रही हैं। पहले बात वसुंधरा राजे की करते हैं।
बीजेपी आलाकमान का सिरदर्द बढ़ाएंगी वसुंधरा और उमा भारती?
- राजनीति
- |
- 16 Feb, 2021
पांच राज्यों के चुनावी समर में कूदने जा रही बीजेपी एक ओर किसान आंदोलन से परेशान है तो दूसरी ओर उसके भीतर भी थोड़ा-बहुत अशांति का माहौल है।

दमदार राजनेता वसुंधरा राजे
राजस्थान में बीजेपी की अंदरुनी सियासत गर्म है क्योंकि वसुंधरा राजे के समर्थकों ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने को लेकर आलाकमान पर दबाव बनाया हुआ है। इन समर्थकों ने वसुंधरा राजे समर्थक मंच राजस्थान का गठन किया है और इसे लेकर राज्य बीजेपी के बड़े नेताओं ने आलाकमान से मुलाक़ात की है और एतराज जताया है।