विपक्षी एकता की पैरोकारी करती रहीं ममता बनर्जी और सोनिया गांधी के बीच क्या सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? कम से कम ममता बनर्जी के बयान से तो ऐसा ही लगता है। दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाली ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी से मुलाक़ात को लेकर एक सवाल के जवाब में पहले तो कहा कि 'वे पंजाब चुनाव में व्यस्त हैं', लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि 'हमें हर बार सोनिया से क्यों मिलना चाहिए? क्या यह संवैधानिक बाध्यता है?' ममता बनर्जी के इस बयान में तल्खी तो दिखती ही है, इसके संकेत भी साफ़-साफ़ मिलते हैं।
विपक्षी एकता खटाई में? जानिए सोनिया से मुलाक़ात को लेकर ममता ने क्या कहा
- राजनीति
- |
- 24 Nov, 2021
सोनिया गांधी से मुलाक़ात को लेकर सवाल पर ममता बनर्जी ने क्यों कहा कि 'हमें हर बार सोनिया से क्यों मिलना चाहिए? क्या यह संवैधानिक बाध्यता है?'

इस बयान को उस संदर्भ में आसानी से समझा जा सकता है जिसमें ममता अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का पूरे देश में विस्तार करने में जुटी हैं और उसमें कई नेता कांग्रेस छोड़कर शामिल हो चुके हैं।