लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की तैयारी तो जोरशोर से जारी है लेकिन इंडिया गठबंधन भी पीछे नहीं है। अभी तक उसकी चार बैठकें हो चुकी हैं, उसमें पिछली दो बैठकों में लगातार 28 दल जुटे हैं। सभी मिलकर चुनाव लड़ने पर राजी हैं। हालांकि भाजपा हाल ही में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतकर खासी उत्साहित है। जबकि इंडिया गठबंधन को सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करना है।