मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के घर हुई विपक्षी दलों की बैठक में किसी भी पार्टी का कोई बड़ा और महत्वपूर्ण नेता शिरकत करने नहीं पहुंचा। क़रीब ढाई घंटे चली इस बैठक के बाद एनसीपी की तरफ से यह सफाई भी देनी पड़ी कि इसमें किसी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। बल्कि पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम और तेज़ी से बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर चर्चा हुई है।
कांग्रेस के बग़ैर नहीं बन सकता मज़बूत विपक्षी मोर्चा
- राजनीति
- |
- |
- 23 Jun, 2021

अगर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति के तहत कोई बैठक बुलाई जानी थी तो पूरी तैयारी के साथ बैठक क्यों नहीं बुलाई गई।
इसके बाद यह सवाल उठना लाज़िमी है कि आख़िर यह बैठक बुलाई ही क्यों गई थी? अगर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति के तहत कोई बैठक बुलाई जानी थी तो पूरी तैयारी के साथ बैठक क्यों नहीं बुलाई गई।