विश्वविद्यालयों में 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम को लेकर बढ़ते विरोध से बीजेपी के लिए लोकसभा 2019 की राह मुश्किल हो सकती है। यह मुश्किल खड़ी करेंगी एसपी, आरजेडी और बीएसपी। 13 प्वाइंट रोस्टर के ख़िलाफ़ तीनों पार्टियाँ एकजुट हो गई हैं। गुरुवार को संसद भवन परिसर में भी तीनों पार्टियों ने एक साथ प्रदर्शन किया। एसपी के मुलायम सिंह यादव, आरजेडी के मनोज कुमार झा, बीएसपी के सतीश मिश्रा जैसे कई नेता साथ आए। उन्होंने हाथों में तख्तियाँ लेकर प्रदर्शन किया। इससे साफ़ है कि उन्होंने इस मुद्दे को लपक लिया है और इस पर तीनों दल दोनों राज्यों में बड़े स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी में हैं। इस मुद्दे पर एसपी, आरजेडी और बीएसपी का साथ आना बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका हो सकता है। इन तीनों दलों का बिहार और उत्तर प्रदेश में अच्छी पकड़ है और इन दोनों राज्यों में लोकसभा की 120 सीटें हैं।
आरक्षण से 13 प्वाइंट रोस्टर नहीं हटा तो बिन पानी-साबुन मैल छुड़ा देंगे : तेजस्वी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
विश्वविद्यालयों में 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम को लेकर बढ़ते विरोध से बीजेपी के लिए लोकसभा 2019 की राह मुश्किल हो सकती है। यह मुश्किल खड़ी करेंगी एसपी, आरजेडी और बीएसपी।

तीनों दल 13 प्वाइंट रोस्टर के इस मुद्दे की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं। इस पर उनका ज़ोर कितना है, यह राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट से भी समझा जा सकता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राजद-सपा-बसपा के सांसदों के साथ संसद भवन परिसर में नेताजी ने मनुवादी 13 प्वाइंट रोस्टर के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। अगर इन कट्टर जातिवादियों ने 200 प्वाइंट रोस्टर को बहाल नहीं किया तो यूपी-बिहार में बिना पानी-साबुन लगाए इनका मैल छुड़ा देंगे। ये सरकार खुलेआम डाका डाल रही है।’