जांच एजेंसी ईडी बुधवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ जारी रखेगी। मंगलवार को सोनिया गांधी से छह घंटे तक पूछताछ की गई। सोनिया से यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड अख़बार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की जा रही है।
ईडी आज फिर करेगी सोनिया से पूछताछ, कांग्रेस का सत्याग्रह जारी
- राजनीति
- |
- |
- 26 Jul, 2022
जांच एजेंसी ईडी के द्वारा सोनिया व राहुल से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरी है। क्या वह जांच एजेंसी पर दबाव बना पाएगी?

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि सोनिया गांधी से अब तक करीब 55 सवाल पूछे जा चुके हैं। उनसे वैसे ही सवाल पूछे गए जैसे राहुल गांधी से पूछे गए थे। उधर, कांग्रेस इसे लेकर देश भर में सड़क पर है और उसने संसद में भी जोरदार प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई सांसदों और नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।
कई राज्यों में भी कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान अलर्ट पर हैं।