सूत्रों ने बताया कि इमरान मसूद ने सोमवार को ही अपने समर्थकों की वर्चुअल मीटिंग बुलाई है। उस मीटिंग में सलाह करके वो इस कदम की घोषणा करेंगे।
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में इमरान मसूद के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने कहा, "मौजूदा राजनीतिक हालात बताते हैं कि यूपी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी लड़ाई है..मैं कल अपने समर्थकों के साथ बैठक करूंगा और फिर अखिलेश जी से समय मांगूंगा।" मसूद ने कहा कि यूपी में चुनावी लड़ाई सपा और बीजेपी के बीच ही है।
संकेतः पश्चिम यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, इमरान मसूद जा रहे हैं सपा में
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव से सहारनपुर के रहने वाले इमरान मसूद सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने जिस तरह के संकेत आज दिए हैं, उससे यही नतीजा निकल रहा है। हालांकि एक समाचार एजेंसी की खबर में कहा गया है कि इमरान मसूद ने सपा में जाने की घोषणा कर दी है।
