loader

बीमार बीजेपी नेताओं पर कोरोना फैलाने का आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत

Sick BJP leaders accused of spreading Corona, complaint to Election Commission - Satya Hindi

यूपी में बीजेपी के घर-घर प्रचार अभियान से क्या कोरोना फैल रहा है? कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इसे रोकने का आग्रह किया है। बीजेपी ने कल से अपना यह अभियान शुरू किया था।

चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर रैलियों और चुनाव प्रचार अभियान पर रोक लगा रखी है। इसके मद्देनजर बीजेपी नेता अब व्यक्तिगत रूप से लोगों के घर-घर जाकर प्रचार अभियान चला रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने खुद फोटो जारी करके यह बात कही। इनमें वे नेता भी हैं जो खुद कोरोना संक्रमित हैं, इसके बावजूद प्रचार अभियान चला रहे हैं। कांग्रेस का ऐतराज इसी पर है।

ताजा ख़बरें

कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा है कि कल लखनऊ में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई। उसमें बीजेपी के यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह भी शामिल हुए। बैठक के बाद वो कोरोना पॉजिटिव हो गए। इसके बावजूद उन्होंने घर-घर जाने का प्रचार अभियान शुरू कर दिया। दीपक सिंह ने लिखा कि उस बैठक में 24 लोग शामिल थे। सभी कोरोना पॉजिटिव हैं, ऐसे में वो सारे लोग कैसे प्रचार अभियान चला सकते हैं।

Sick BJP leaders accused of spreading Corona, complaint to Election Commission - Satya Hindi

बता दें कि कोरोना के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल के निर्देशों का सख्त पालन करने का निर्देश दिया है। कोरोना पॉजिटिव नेता या कार्यकर्ता इस तरह का प्रचार अभियान नहीं चला सकते।

ऐसे तमाम वीडियो सामने आए हैं जिनमें बीजेपी की उस बैठक में शामिल नेता घर-घर जाकर प्रचार अभियान चला रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को ऐसा ही प्रचार अभियान चलाते देखा गया। जबकि वो उस बैठक में मौजूद थे।

बता दें कि पिछले दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार और स्टाफ में कोरोना होने से उन्होंने अपनी रैलियां बंद करने की घोषणा की थी। उसी दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोरोना पॉजिटिव हुए। अखिलेश की रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन उन्होंने एहतियातन अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रोक दिए थे। इसी तरह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा इस समय कोरोना पीड़ित हैं और उनके सारे सार्वजनिक कार्यक्रम बंद हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें