ममता बनर्जी के कांग्रेस में तोड़फोड़ का क्या असर होगा, इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने खरी-खरी बात कही है। कांग्रेस नेताओं के तृणमूल में शामिल होने के एक सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा कि ममता बनर्जी ने गोवा, त्रिपुरा और मेघालय जैसे राज्यों में कांग्रेस से तोड़कर नेताओं को टीएमसी में शामिल किया है और ये छोटे राज्य हैं। उन्होंने कहा कि इससे टीएमसी को कुछ ज़्यादा हासिल नहीं होने वाला है। इसके साथ ही राउत ने यह भी कहा कि ऐसी हालत में कांग्रेस को ज़्यादा तोड़ना देश के हित में नहीं होगा।