ममता बनर्जी के कांग्रेस में तोड़फोड़ का क्या असर होगा, इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने खरी-खरी बात कही है। कांग्रेस नेताओं के तृणमूल में शामिल होने के एक सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा कि ममता बनर्जी ने गोवा, त्रिपुरा और मेघालय जैसे राज्यों में कांग्रेस से तोड़कर नेताओं को टीएमसी में शामिल किया है और ये छोटे राज्य हैं। उन्होंने कहा कि इससे टीएमसी को कुछ ज़्यादा हासिल नहीं होने वाला है। इसके साथ ही राउत ने यह भी कहा कि ऐसी हालत में कांग्रेस को ज़्यादा तोड़ना देश के हित में नहीं होगा।
कांग्रेस को ज़्यादा तोड़ना देश के हित में नहीं होगा: शिवसेना
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
ममता बनर्जी विपक्षी दलों को लेकर जो तीसरा मोर्चा बनाने के प्रयास में हैं और कांग्रेस नेताओं को तृणमूल में शामिल कर रही हैं, उसपर शिवसेना नेता संजय राउत ने खरी-खरी बात कही। पढ़िए और वीडियो में भी देखिए उनका खास इंटरव्यू।

इस सवाल पर कि क्या उन्होंने यह बात ममता बनर्जी से कही तो संजय राउत ने कहा कि हमारी राय उन्हें मालूम है। क्या ममता बनर्जी के इस काम से बीजेपी मज़बूत होगी, इस सवाल पर शिवसेना नेता ने कहा कि ज़रूर बीजेपी मज़बूत होगी और विपक्षी एकता को नुक़सान होगा। उन्होंने 'सत्य हिंदी' के फाउंडर एडिटर आशुतोष के साथ एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं।