मणिपुर हिंसा पर बीजेपी की एन बीरेन सिंह सरकार के दावों पर विपक्षी दल गंभीर सवाल उठा रहे हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को कहा कि हालांकि राज्य में मेइती और कुकी समुदायों के बीच चल रही जातीय झड़पों में अंतरराष्ट्रीय हाथ होने की पुष्टि या खंडन करना संभव नहीं है, लेकिन यह पूर्व नियोजित लगता है। सीएम के इस बयान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने सवाल किया है कि यदि यह हिंसा पूर्व नियोजित है तो फिर कौन ज़िम्मेदार है। राउत ने हिंसा में चीन का हाथ होने की बात कही और पूछा कि उसको कब सबक सिखाया जाएगा। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी कुछ ऐसे ही सवाल उठाए हैं।
'मणिपुर हिंसा पूर्व नियोजित तो ज़िम्मेदार कौन; क्या चीन को सबक सिखाएँगे?'
- राजनीति
- |
- 2 Jul, 2023
मणिपुर हिंसा को राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पूर्व नियोजित क़रार दिया है तो सवाल है कि इसके पीछे कौन है? जानिए सीएम की टिप्पणी के बाद कांग्रेस व शिवसेना ने क्या सवाल उठाए।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि चीन मणिपुर में हिंसा भड़काने में शामिल है और उन्होंने चीन के खिलाफ की गई कार्रवाई पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा। संजय राउत ने कहा कि भाजपा केंद्र और पूर्वोत्तर राज्य में सत्ता में है, जहां 3 मई से जातीय हिंसा हो रही है।