शिव सेना के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात की। यह मुलाक़ात 45 मिनट तक चली। राउत बुधवार को पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलेंगे। बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब ये कहा कि यूपीए क्या है और यूपीए कुछ नहीं है तो शिव सेना ने उन्हें जवाब दिया था।