राहुल गांधी ने कहा है कि यदि उनकी बहन प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ जातीं तो प्रधानमंत्री मोदी चुनाव हार जाते। अयोध्या में बीजेपी की हार का ज़िक्र करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में जैसे-तैसे जीते हैं।
वाराणसी में प्रियंका लड़ जातीं तो पीएम 2-3 लाख वोटों से हार जाते: राहुल
- राजनीति
- |
- 11 Jun, 2024
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने तंज कसे हैं। जानिए उन्होंने रायबरेली में पीएम को लेकर क्या कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी सीट से क़रीब डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज की है। लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इस बार पीएम मोदी के जीत के अंतर पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि प्रियंका तो उनके ख़िलाफ़ 2-3 लाख वोटों से जीत जातीं।