राहुल गांधी ने कहा है कि यदि उनकी बहन प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ जातीं तो प्रधानमंत्री मोदी चुनाव हार जाते। अयोध्या में बीजेपी की हार का ज़िक्र करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में जैसे-तैसे जीते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी सीट से क़रीब डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज की है। लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इस बार पीएम मोदी के जीत के अंतर पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि प्रियंका तो उनके ख़िलाफ़ 2-3 लाख वोटों से जीत जातीं।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में जैसे-तैसे जीते हैं।
— Congress (@INCIndia) June 11, 2024
अगर मेरी बहन वहां से लड़ गई होती तो आज प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से वाराणसी का चुनाव हार जाते।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/hlHH5Tfj3J
वाराणसी वह सीट है जहाँ पर सबसे आख़िरी चरण में चुनाव हुए थे। अमित शाह से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव अभियान के दौरान वहाँ कैंप कर रहे थे। इसको लेकर सवाल भी उठे थे कि आख़िर बीजेपी को इतनी कसरत की ज़रूरत क्यों पड़ी। इस पर दावा किया गया था कि वे जीत का अंतर 10 लाख वोट करने के प्रयास में हैं।
जब चुनाव नतीजे आए तो पीएम मोदी क़रीब डेढ़ लाख वोटों से जीते। पीएम मोदी की जीत पर उनके ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता अजय राय ने तंज कसते हुए कहा था कि 'जीत कहाँ है?' अजय राय ने कहा था, 'जीत कहाँ है? सत्ता बल, ट्रिपल इंजन है वाराणसी में। मेयर उनका, सभासद उनके, मुख्यमंत्री उनका, राज्यपाल उनके। सब प्रचार कर रहे हैं। सबके प्रचार करने के बावजूद आज डेढ़ लाख से जीते। और तीन घंटे तक तो काशी की जनता ने उनको पीछे रखा था। काशी के लोगों ने दिखा दिया कि उनका प्यार अपने भाई के साथ है।'
“
हिंदुस्तान ने संदेश भेजा है कि हमें नरेंद्र मोदी जी का विजन अच्छा नहीं लगता। हमें नफरत, हिंसा नहीं चाहिए। हमें मोहब्बत की दुकान और नया विजन चाहिए। अगर देश को नया विजन देना है तो उत्तर प्रदेश से ही देना होगा। उत्तर प्रदेश ने मैसेज दिया है कि हम देश और प्रदेश में इंडिया गठबंधन को चाहते हैं।
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
राहुल ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि आने वाले समय में असल मुद्दे उठाए जाए और गरीबों की मदद करने की राजनीति हो। अब हमारी सेना संसद में बैठी हुई है। इस बार हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम विपक्ष में बैठकर अग्निवीर योजना को रद्द कराएं। आपने हमें जो शक्ति दी है, उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूलने वाला हूं।'
उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश ने पूरे भारत को रास्ता दिखाया है। रायबरेली और अमेठी के सभी मतदाताओं और इंडिया जनबंधन के सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को मेरा दिल से धन्यवाद। मैं जल्द ही आप सभी से मिलने और प्रगति, एकता और मोहब्बत के हमारे संकल्प पर चर्चा करने के लिए फिर आऊंगा।'
अपनी राय बतायें