राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कड़े आलोचक रहे सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू किया। हालाँकि राहुल ने इसे संवाद नाम दिया है। इस संवाद में सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी के फ़ैसलों की आलोचना ही नहीं की, बल्कि 2024 के चुनाव में उनकी भविष्यवाणी भी कर दी। सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं लिखकर देता हूं कि मोदी सरकार अब नहीं आएगी।
राहुल गांधी से इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने की पीएम मोदी की भविष्यवाणी!
- राजनीति
- |
- 25 Oct, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमलावर रहे सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू किया है। जानिए, उन्होंने क्या बातचीत की और सत्यपाल मलिक ने क्या कहा।

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के साथ अपनी बातचीत का वीडियो बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। सोशल मीडिया एक्स पर राहुल ने इसका लिंक साझा करते हुए लिखा है, 'क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा? पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक जी के साथ दिलचस्प चर्चा!'