राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कड़े आलोचक रहे सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू किया। हालाँकि राहुल ने इसे संवाद नाम दिया है। इस संवाद में सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी के फ़ैसलों की आलोचना ही नहीं की, बल्कि 2024 के चुनाव में उनकी भविष्यवाणी भी कर दी। सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं लिखकर देता हूं कि मोदी सरकार अब नहीं आएगी।
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के साथ अपनी बातचीत का वीडियो बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। सोशल मीडिया एक्स पर राहुल ने इसका लिंक साझा करते हुए लिखा है, 'क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा? पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक जी के साथ दिलचस्प चर्चा!'
क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2023
पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक जी के साथ दिलचस्प चर्चा!
पूरा वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर देखिए। pic.twitter.com/tIGkXDRjzD
सत्यपाल मलिक ने 2019 पुलवामा हमले के लिए सरकार की खामियों को जिम्मेदार ठहराया है। इस इंटरव्यू में भी उन्होंने यही बात दोहराई। उन्होंने कहा, 'मैंने दो चैनलों को बताया कि यह हमारी ग़लती थी लेकिन मुझसे कहा गया कि इसे कहीं भी न कहें... मुझे लगा कि मेरे बयानों से जांच पर असर पड़ सकता है, लेकिन कोई जांच नहीं हुई। इसका इस्तेमाल चुनाव के उद्देश्य से किया गया। तीसरे दिन पीएम मोदी ने अपना भाषण दिया जहां उन्होंने इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया।'
राहुल गांधी द्वारा पुलवामा पर राय पूछे जाने पर मलिक ने कहा, 'पुलवामा की घटना क्यों हुई? उन्होंने 5 विमान मांगे थे। अगर उन्होंने मुझसे कहा होता, तो मैं उन्हें तुरंत दे देता। मैंने बर्फ में फंसे छात्रों को विमान दिया। दिल्ली में किराए पर विमान मिलना आसान है। लेकिन उनका आवेदन गृह मंत्रालय में चार महीने तक पड़ा रहा। और फिर इसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद सीआरपीएफ कर्मियों ने वह सड़क मार्ग अपनाया जो असुरक्षित माना जाता है।'
“
मुझे एक कमरे के अंदर बंद कर दिया गया था। मुझे ऐसा लगा जैसे यह शो जैसा बन रहा था। पीएम मोदी वहां थे। मुझे कमरे से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करना पड़ा। यह काफी बुरा था।
राहुल गांधी, पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने जाने पर
जम्मू कश्मीर को लेकर मलिक ने कहा, 'आप जम्मू कश्मीर को जबदरस्ती या सेना से ठीक नहीं कर सकते। यहां के लोगों का दिल जीत कर आप कुछ भी कर सकते हैं। समस्या का समाधान करने के लिए पहले तो राज्य का दर्जा वापस देना चाहिए है।'
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा केंद्र सरकार ने शायद इस कारण दिया क्योंकि इनको लगता था कि पुलिस विद्रोह कर देगी, लेकिन पुलिस तो सरकार के प्रति वफादार रही है। मलिक ने कहा, 'पुलिस ने ईद के महीने में छुट्टी भी नहीं ली। ऐसे में राज्य का दर्जा देकर चुनाव कराने चाहिए।'
अडानी पर सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी से कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी देने पर अपना वादा निभाने में विफल रही क्योंकि अडानी ने बड़े-बड़े गोदाम बनाए, औने-पौने दाम पर फसलें खरीदीं। सत्यपाल मलिक ने कहा, 'अगले साल उनकी कीमतें बढ़ेंगी और वह उन्हें बेचेंगे। अगर एमएसपी लागू होता तो किसान उन्हें अपने उत्पाद सस्ती दर पर नहीं बेचेंगे।'
उन्होंने मणिपुर की स्थिति पर भी चर्चा की। सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार का मणिपुर में कोई नियंत्रण नहीं है और वह पूरी तरह फेल रही है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट को इन्होंने डिस्टर्ब किया है। उन्होंने कहा, 'लेकिन यह केवल छह महीने के लिए है। मैं लिखित में दे सकता हूं। वे सत्ता में वापस नहीं आएंगे।'
अपनी राय बतायें