राहुल की लंदन में की गई एक टिप्पणी जिसमें उन्होंने कहा था कि “भारत में संस्थाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, और लोकतंत्र का बड़ा हिस्सा बर्बाद हो गया है” पर विवाद बढ़ता जा रहा है। बीजेपी लगातार राहुल पर हमले कर रही है, और उनसे माफी की मांग कर रही है। राहुल की टिप्पणी पर बीजेपी का कहना है कि उन्होंने देश के बाहर देश का अपमान किया है, लोकतंत्र का अपमान किया है।