कांग्रेस को इस बात का डर है कि बीजेपी एक बार फिर उसके विधायकों को तोड़ सकती है। ऐसा डर चुनावी राज्यों पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश को लेकर है। इसके लिए कांग्रेस तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात में इस बात पर चर्चा हुई है।