कांग्रेस को इस बात का डर है कि बीजेपी एक बार फिर उसके विधायकों को तोड़ सकती है। ऐसा डर चुनावी राज्यों पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश को लेकर है। इसके लिए कांग्रेस तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात में इस बात पर चर्चा हुई है।
विधायकों को ‘सुरक्षित’ जगहों पर शिफ्ट करेगी कांग्रेस, सेंध लगने का डर
- राजनीति
- |
- 2 Mar, 2022
पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 10 मार्च को आएंगे और जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने लायक विधायक जुटा लेगी वहां उसे तोड़फोड़ होने का खतरा ज्यादा रहेगा। ऐसे में कांग्रेस अपनी तैयारी कर रही है।

यहां बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान गोवा में ज्यादा सीटें जीतने के बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी थी क्योंकि उसके विधायकों में टूट हुई थी। इसके अलावा उत्तराखंड से लेकर मणिपुर, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने उसके विधायकों में सेंध लगा कर उसे नुकसान पहुंचाया था। कांग्रेस इस बार बीजेपी को ऐसा कोई मौका नहीं देना चाहती कि वह उसके विधायकों को तोड़ सके।
इसके लिए चुनावी राज्यों के विधायकों को चुनाव के बाद कांग्रेस शासित राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शिफ्ट किए जाने की तैयारी है जिससे कांग्रेस नेतृत्व के अलावा कोई इन तक ना पहुंच सके।