कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के असंतुष्टों और बाग़ी तेवर अपनाए नेताओं को दो टूक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें निडर लोग चाहिए और जो आरएसएस के हें उन्हें चले जाना चाहिए। समझा जाता है कि उनका यह बयान कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं के लिए है और उन नेताओं के लिए भी जिन्हें 'जी-23' समूह कहा जा रहा है। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में कांग्रेसी रहे जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हुए हैं और उससे पहले मध्य प्रदेश के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें तो अब मंत्री भी बना दिया गया है।