राहुल गांधी ने सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के मामले में अब नये सिरे से पीएम मोदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि 'महाराष्ट्र और पूरा देश जानना चाहता है आखिर प्रधानमंत्री जी ने माफ़ी क्यों मांगी!' राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए तीन विकल्प रखे और पूछा कि माफी किसके लिए थी-
शिवाजी की मूर्ति पर पीएम ने माफ़ी क्यों मांगी, 3 बड़े कारण: राहुल
- राजनीति
- |
- |
- 5 Sep, 2024
सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के चार दिन बाद पहली बार पीएम मोदी ने बयान दिया और उन्होंने इसके लिए माफ़ी मांगी थी। लेकिन अब राहुल गांधी इसी को लेकर उनसे सवाल कर रहे हैं। जानिए, राहुल ने पीएम को कैसे घेरा।

- बिना मेरिट के आरएसएस वालों को कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए
- मूर्ति के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के लिए
- या छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे पूजनीय महापुरुष का अपमान करने के लिए
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'कारण कोई भी हो, प्रधानमंत्री और बीजेपी शिवाजी महाराज के साथ पूरे महाराष्ट्र के अपराधी हैं- उन्हें हर एक प्रदेशवासी से अपने व्यवहार और भ्रष्टाचार के लिए माफी मांगनी चाहिए।' राहुल ने कहा कि यह 17वीं सदी के पूजनीय योद्धा राजा का अपमान है।