तीन कृषि क़ानूनों को फिर से ज़िंदा करने के बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान ने तूल पकड़ लिया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अब सीधे पीएम मोदी से सफ़ाई देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के एक सांसद ने तीन कृषि काले क़ानून को फिर से लाने की बात कही है। राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आप सफाई दीजिए कि आप इसके ख़िलाफ़ हैं या फिर से आप बदमाशी कीजिएगा?'
सरकार की नीति कौन तय कर रहा, एक भाजपा सांसद या पीएम: राहुल
- राजनीति
- |
- 25 Sep, 2024
तीन कृषि क़ानूनों पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत के ताज़ा बयान के बाद हुए विवाद पर अब राहुल गांधी ने सीधे पीएम से सफाई देने को कहा है। क्या पीएम जवाब देंगे?

कंगना रनौत के बयान पर एक वीडियो बयान जारी कर राहुल गांधी ने कहा है, 'ये बीजेपी के लोग आइडिया को टेस्ट करते रहते हैं। ये किसी से कहते हैं कि ये आइडिया पब्लिक में रखिए और फिर रिएक्शन देखते हैं। यही हुआ है...।' उन्होंने कहा, 'इंडिया हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगा - अगर किसानों को नुक़सान पहुंचाने के लिए कोई भी क़दम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी।'