तीन कृषि क़ानूनों को फिर से ज़िंदा करने के बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान ने तूल पकड़ लिया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अब सीधे पीएम मोदी से सफ़ाई देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के एक सांसद ने तीन कृषि काले क़ानून को फिर से लाने की बात कही है। राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आप सफाई दीजिए कि आप इसके ख़िलाफ़ हैं या फिर से आप बदमाशी कीजिएगा?'
कंगना रनौत के बयान पर एक वीडियो बयान जारी कर राहुल गांधी ने कहा है, 'ये बीजेपी के लोग आइडिया को टेस्ट करते रहते हैं। ये किसी से कहते हैं कि ये आइडिया पब्लिक में रखिए और फिर रिएक्शन देखते हैं। यही हुआ है...।' उन्होंने कहा, 'इंडिया हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगा - अगर किसानों को नुक़सान पहुंचाने के लिए कोई भी क़दम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी।'
सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2024
700 से ज़्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी भाजपा वालों का मन नहीं भरा।
INDIA हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगा - अगर किसानों को नुकसान… pic.twitter.com/ekmHQq6y5D
राहुल का यह बयान तब आया है जब भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले केंद्र सरकार से 2021 में निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों को फिर से लागू करने के लिए आग्रह किया है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कंगना रनौत के बयान पर काफ़ी विवाद हो गया है और बीजेपी बैकफुट पर नज़र आ रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह साफ़ करना चाहिए कि उनकी सरकार कानून के खिलाफ है या नहीं।
एक वीडियो संदेश में राहुल ने निरस्त कृषि क़ानूनों पर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के रुख पर सवाल उठाया, साथ ही यह भी जानना चाहा कि क्या इसे पुनर्जीवित किया जाएगा। उन्होंने कहा, '700 से ज़्यादा किसानों, ख़ासकर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत के बाद भी भाजपा के लोग संतुष्ट नहीं हैं।'
कंगना के बयान की किसान यूनियनों और बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक दलों ने तीखी आलोचना की थी। भाजपा की ओर से मंगलवार देर रात सफाई आई कि वो इस बयान से सहमत नहीं है और न ही कंगना को पार्टी की ओर से इस तरह का बयान देने का अधिकार है।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, 'सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए कृषि बिलों पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बयान वायरल हो रहा है। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ये बयान उनका निजी बयान है। कंगना रनौत बीजेपी की ओर से ऐसा बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और यह कृषि बिलों पर बीजेपी के नजरिये को चित्रित नहीं करता है। हम इस बयान को अस्वीकार करते हैं।' इसके बाद कंगना ने माफी वाला बयान जारी किया।
Do listen to this, I stand with my party regarding Farmers Law. Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/wMcc88nlK2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 25, 2024
कंगना ने बुधवार को अपना बयान वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि मेरे विचार पार्टी के रुख के विपरीत नहीं होने चाहिए। कंगना ने कहा, 'मुझे यह ध्यान रखना होगा कि मैं अब केवल एक फिल्म स्टार नहीं हूं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ता भी हूं। मेरी पार्टी के विचार मेरे विचार होने चाहिए और मेरी राय पार्टी के रुख के विपरीत नहीं होनी चाहिए। अगर मेरी राय से किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है और मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।'
अपनी राय बतायें