कर्नाटक के भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने एक बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तय किए गए 400 सीटों के लक्ष्य को लेकर उन्होंने कहा कि इतनी सीटें संविधान बदलने के लिए और 'धर्म की रक्षा' के लिए चाहिए। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि बीजेपी सांसद का यह बयान नरेंद्र मोदी और उनके ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक ऐलान है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहती है।
'संविधान बदलने के लिए चाहिए 400 सीटें', सांसद के बयान से बीजेपी ने किया किनारा
- राजनीति
- |
- |
- 10 Mar, 2024
बीजेपी 400 सीटें जीतने का नारा क्यों दे रही है, क्या इसके पीछे उसका ख़ास मक़सद है? आख़िर बीजेपी सांसद ने क्यों कहा कि संविधान बदलने के लिए इतनी सीटें चाहिए?

बीजेपी ने संविधान में बदलाव के बारे में किसी भी अटकल को खारिज कर दिया है और पार्टी के दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापस आने पर अपने सांसद अनंत कुमार हेगड़े की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया।