गुजरात में बार-बार ड्रग्स पकड़े जाने के मामले में राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है और इस मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात के बंदरगाह पर ड्रग्स की बड़ी-बड़ी खेप पकड़े जाने पर पोर्ट के मालिक से पूछताछ नहीं होने और इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है।
प्रधानमंत्री जी, गुजरात में ड्रग्स माफिया को कौन दे रहा संरक्षण: राहुल
- राजनीति
- |
- 22 Aug, 2022
गुजरात में बार-बार सैकड़ों और हज़ारों करोड़ के ड्रग्स का फंडाफोड़ हो रहा है। पोर्ट पर भी ड्रग्स पकड़े गए। क्या कुछ कार्रवाई हुई? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर प्रधानमंत्री से चार सवाल पूछे हैं।

राहुल गांधी ने इस मामले में सीधे प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए उनसे चार सवाल पूछे हैं। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि गांधी-पटेल की भूमि पर ज़हर कौन फैला रहा है, पोर्ट मालिक से पूछताछ क्यों नहीं हुई, एनसीबी जैसी एजेंसियाँ क्या कर रही हैं और वे कौन लोग हैं जो माफिया 'मित्रों' को संरक्षण दे रहे हैं?