पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी ललित माकन ने पार्टी की एक बैठक में स्पष्ट किया कि पंजाब में कांग्रेस एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट देगी। इसके अलावा किसी मौजूदा विधायक को अपना विधानसभा क्षेत्र बदलने की इजाजत नहीं होगी।
पंजाबः क्या 'एक परिवार एक टिकट' की बात कांग्रेसी मानेंगे? कैप्टन मौके की ताक में !
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
पंजाब में एक परिवार-एक टिकट के कांग्रेस आलाकमान के नए फरमान से क्या वहां के पार्टी नेता मानेंगे? खुद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के छोटे भाई टिकट के दावेदार हैं। बहुत मुमकिन है कि टिकट न पाने वाले नेता पार्टी से बगावत कर दें। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसे असंतुष्टों की ताक में बैठे हैं।

कांग्रेस आला कमान ने अपने इस फैसले की जानकारी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के जरिए पंजाब के नेताओं को पहुंचाई है।
पार्टी
में जिस तरह से तमाम विधायक और अन्य नेता टिकट मांग रहे हैं, कांग्रेस आला
कमान का यह फॉर्म्युला शायद ही कारगर हो पाए। पार्टी ने अगर टिकट नहीं
दिया तो चुनाव से पहले ही बगावत भी हो सकती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसे ही
असंतुष्टों की ताक में बैठे हैं।